Singrauli News : बीछी गांव में युवक की पीट-पीट कर हत्या, आरोपियों की तलाश शुरू
आधी रात के बाद हुई वारदात, गांव में पसरा सन्नाटा

चितरंगी। गढ़वा थाना क्षेत्र के बगदरा पुलिस चौकी अंतर्गत बीछी गांव में बीती रात एक युवक की पीट-पीट कर निर्मम तरीके से हत्या कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक का हत्या किसने और किस वजह से की गई, पुलिस पतासाजी करने में लगी हुई है।
बगदरा पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी चुम्मालाल केवट पिता कैलाश केवट उम्र 40 वर्ष ने चौकी में सूचना दिया कि एक जून को रिश्ते के जीजा सदा केवट के यहां भांजी निशा की बारात आई थी। बारात में सभी घर के परिवार के सदस्य शामिल हुये थे। बारात में नौटंकी का कार्यक्रम हो रहा था, रविवार एवं सोमवार की मध्य रात करीब 2 बजे पुत्र राजेश केवट ने 50 रूपये अपनी माँ से मांगा। शायद गुटखा खाने के लिए मांगा था।
मै रूपये देने के लिए हामी भर दी और इसी दौरान हम सब बारात में शामिल होने आये नात-रिश्तेदारों को खाना खिलाने में व्यस्त हो गये। सोमवार की अल सुबह 6 बजे बब्बे केवट ने बताया कि होरिल केवट के घर के पास राजेश केवट रास्ते में मरणां आसन पड़ा में हुआ है। इस घटना की खबर मिलते ही फरियादी घटनास्थल पहुंचा और देखा कि राजेश केवट के गले में काला निशान, सिर में गंभीर चोट और खून बह रहा था। पीड़ित के अनुसार कोई अज्ञात व्यक्ति ने राजेश की पीट-पीट कर हत्या कर दी है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये बीएनएस की धारा 103 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई।