Singrauli News : आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी सामग्रियां स्टोर में उपलब्ध रहें: शुक्ला
कलेक्टर की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित, बाढ़ से प्रभावित होने वाले पुल-पुलियों को चिन्हित कर बोर्ड एवं बैरिकेट लगाये

सिंगरौली । बरसात के पूर्व ऐसे नाले, नालिया एवं तालाब जहां पर जल भराव होने की संभावना बनी रहती है, उन्हे चिन्हित कर अभियान चलाकर उनकी साफ -सफाई कराये, ताकि जल भराव की स्थिति उत्पन्न न होने पाये।
साथ ही अधिक वर्षा के कारण बाढ़ से प्रभावित होने वाली पुल पुलिया को चिन्हित कर बोर्ड एवं बैरिकेट करने की व्यवस्था करे। ताकि बाढ़ के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आपदा प्रबंधन समिति के बैठक के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिया गया। कलेक्टर के अध्यक्षता एवं एसपी मनीष खत्री के उपस्थिति में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर द्वारा होमगार्ड कमान्डेंट से आपदा प्रबंधन से संबंधित सामग्रियों के उपलब्धता की जानकारी लेने के पश्चात निर्देशित किया कि आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी समग्रियां स्टोर में उपलब्ध रहे। जो भी कमिया हो उनसे अवगत कराये, ताकि समय पर कमियों को दूर किया जा सके। बैठक के दौरान जिपं सीईओ गजेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर पीके सेन गुप्ता, एसडीएम सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला, ननि आयुक्त डीके शर्मा, सहित आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ-साथ अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
सोन नदी से वार्ड के प्रभावित गांवों की बनेगी सूची
कलेक्टर ने कहा कि प्राय: 15 जून से मानसून आने की संभावना बनती है, इसके पूर्व ऐसे क्षेत्र जो बड़ी नादियों को बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं, उन्हे चिन्हित कर उनकी सूची तैयार करे तथा बाढ़ के दौरान उन्हे जिन स्थलों पर ठहराया जायेगा, ऐसे स्थलो भवनो को भी चिन्हित कर लिया जाये। कलेक्टर ने यह भी कहा कि चितरंगी क्षेत्र के ऐसे गांव जो सोन नदी के बाढ़ से प्रभावित होते हंै उनकी सूची तैयार करले। साथ ही उक्त ग्रामो के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र के पटवारी को मोबाईल नम्बर भी अपने पास रखे। साथ ही ऐसे गांवो के पंचायतो में अनिवार्य रूप से सूचना प्रदान करने के लिए लाउडस्पीकर अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहे, ताकि आपातकालीन स्थिति में लाउडस्पीकर के माध्यम से आम जनता को सूचना प्रदान की जा सके। साथ ही सीएमएचओ को भी निर्देशित किया।