मध्य प्रदेश
Singrauli News: महीने भर से लापता नाबालिका मझौली में मिली बरगवां पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा

सिंगरौली । ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरगवां थाना के गोंदवाली क्षेत्र से महीने भर से लापता अपहृता बालिका को ग्राम मझौली थाना बैढ़न से दस्तयाब कर लिया गया। गौरतलब है कि गोंदवाली के फरियादी परिजनों ने 4 अक्टूबर को बरगवां थाना में तहरीर दी कि उनकी 17 वर्षीय लड़की बीते 2 अक्टूबर से घर में बिना बताये कहीं चली गई, जो अभी तक वापस घर नहीं आयी। परिजनों की सूचना पर धारा बरगवां निरीक्षक ने 137(2) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया। नाबालिक अपहृता का पता तलास सायबर सेल कि मदद से किया गया जो अपहृता को ग्राम मझौली थाना बैढ़न से दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मो. समीर, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, प्रआर अनूप मिश्रा, सुनील सिंह, आर शिवभान सिंह, अरूणेन्द्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



