मध्य प्रदेश

Singrauli News: प्रेम सिंह जिलाध्यक्ष, सुष्मिता सिंह प्रदेश महासिचव, विजय सिंह व सुनील प्रदेश सचिव बने

युवक कांग्रेस के जिला, विधानसभा एवं ब्लॉक अध्यक्षों के नामों का हुआ ऐलान, परीणाम आने के बाद पार्टी में परिवारवाद के लगने लगे आरोप

Join WhatsApp group

सिंगरौली। युवकां प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ जिलाध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष के अलावा विधानसभा एवं ब्लॉक के पद पर चयनित कार्यकर्ताओं के नामो की घोषणा की गई है। जिसमें प्रेम सिंह सिसोदिया युवकां जिलाध्यक्ष निर्वाचित किये गये हैं। जबकि मनोज सिंह उपाध्यक्ष, संजय पांडेय, सूरज चतुर्वेदी समेत अन्य महासचिव निर्वाचित किये गये। जबकि पूर्व सांसद मानिक सिंह की बेटी सुष्मिता सिंह प्रदेश महासचिव बनाई गई है। इधर नतीजा के बाद कांग्रेस पार्टी में परिवारवाद का आरोप लगने लगा है।

 

जानकारी के अनुसार म.प्र. युवा कांग्रेस चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों के नामो का ऐलान किया गया है। सिंगरौली जिले से सुष्मिता मानिक सिंह प्रदेश महासचिव बनाई गई, प्रदेश सचिव के रूप में विजय सिंह बिष्ट और सुनील जायसवाल ने सफलता प्राप्त प्रदेश कमेटी में शामिल होने का अवसर मिला है। वहीं घोषित चुनाव परीणाम में जिला अध्यक्ष पद पर प्रेम सिंह सिसोदिया अध्यक्ष निर्वाचित हुए। दूसरे स्थान पर मनोज सिंह उपाध्यक्ष व तीसरे स्थान पर संदीप द्विवेदी, चौथे पर प्रभांशु दुबे, पांचवे पर सौरव सिंह, रघुवंशी छठे पर संदीप साहू और सातवें स्थान पर प्रशांत बादल रहे। इधर जिला महासचिव के पद पर संजय पांडेय, सूरज चतुर्वेदी, देवेंद्र सिंह, अमित कुशवाहा, रणवीर सिंह, सुनील कुशवाहा, ममता शर्मा, अनिल प्रजापति, विक्रम वर्मा, रोहित धर द्विवेदी निर्वाचित हुए। जबकि विधानसभा अध्यक्ष पद पर सिंगरौली से सूर्य प्रकाश चंदेल, चितरंगी से सिद्धार्थ सिंह एवं देवसर से निशा सिंह विधानसभा अध्यक्ष घोषित की गई हैं। प्रदेश एवं जिला तथा ब्लॉक अध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्षो के निर्वाचित होने पर पूर्व युवकां जिलाध्यक्ष सूर्या द्विवेदी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि कांग्रेस पार्टी और सशक्त, मजबूत होगी। साथ ही नवनिर्वाचित पदाधिकारी नई ऊर्जा, जोश, उमंग एवं उत्साह के साथ कार्य करेंगे। वहीं विधानसभावार निर्वाचित ब्लाक अध्यक्षों में सिंगरौली से बैढ़न चन्द्रावली शर्मा, नवानगर कुंदन पाण्डेय, मोरवा सुनील कुमार, सासन मनीष जायसवाल, हिर्रवाह निवेश पाण्डेय और देवसर के खुटार से विवेक सिंह, सरई अशोक वैश्य, माड़ा वीरेन्द्र जायसवाल, बरगवां अजय शुक्ला, देवसर सुखेन्द्र शाहू, लंघाडोल नीलेश बियार और चितरंगी के करैला से अभिजीत वैश्य, वैरदह मुकेश जायसवाल, चितरंगी कौशल सिंह, वहीं बगदरा रिक्त है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *