Singrauli News: पटवारियो को सप्ताह में दो दिन हल्का में रहने के सख्त निर्देश
कलेक्टर ने हल्का पटवारियों को जारी किया निर्देश

सिंगरौली । कलेक्टर गौरव बैनल ने आम जनमानस एवं किसानों के समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए समस्त हल्का पटवारियों को इस आशय के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने संबंधित क्षेत्रों के हल्का पटवारी अनिवार्य रूप से सप्ताह में दो दिवस दिन सोमवार एवं गुरूवार को अपने हल्के में उपस्थित होकर आम जनता एवं किसानों से संबंधित बटवारा, नामांतरण, सीमांकन, नक्शा तर्मीम, सीएम हेल्पलाईन, फार्मर रजिस्ट्री, पीएम किसान, सीएम किसान, ई-केवाईसी जैसे महत्वपूर्ण कार्यो को सम्पादित करना सुनिश्चित करेंगे। यदि पटवारियों के पास दो से अधिक हल्के का प्रभार है तो संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तीसरे दिवस के लिये दिन निर्धारित करेंगे। जारी आदेश में यह भी निर्देशित किया कि हल्का पटवारी एक दिवस पूर्व व्यापक स्तर पर आयोजित होने वाले चौपाल के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार कर अपने-अपने हल्कों के आम जनमानस एवं किसानों को जागरूक करें, ताकि समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया जा सके।
कलेक्टर ने की 400 से अधिक आवेदन पत्रो पर जन सुनवाई
राज्य शासन के मंशानुसार हर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में कलेक्टर गौरव बैनल के द्वारा 400 से अधिक आवेदन पत्रो पर जन सुनवाई कर आवेदनकर्ताओ की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। कलेक्टर ने जन सुनवाई में आने वाले एक-एक आवेदनकर्ता की समस्या सुनने के पश्चात उपस्थित संबंधित अधिकारियों से उनके समस्याओं का जनसुनवाई में ही निराकरण कराया गया। साथ ही ऐसे आवेदन जिनका निराकरण जन सुनवाई में नही हो सका, संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवेदन पत्रो का निर्धारित समय सीमा में निराकरण कर आवेदनकर्ता को अवगत कराये। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन सुनवाई में आने वाले आवेदनकर्ताओ के प्रकरणों को पूरी गंभीरता के साथ निराकरण करे।




