Singrauli News: विंध्यनगर में ओवरलोड और अवैध परिवहन पर शिकंजा कसने की तैयारी
परिवहन विभाग का सघन जांच अभियान जारी

वैढ़न, सिंगरौली। जिला कलेक्टर के निर्देश और जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह आठौर के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग द्वारा विंध्यनगर क्षेत्र में जन-जागरूकता एवं सघन वाहन जांच अभियान जारी है। इस अभियान का उद्देश्य है हर यात्रा सुरक्षित, हर मुसाफ़िर संरक्षित। –
9 नवंबर को चेक पॉइंट प्रभारी और टीम ने विशेष जांच अभियान चलाते हुए बिना परमिट, बिना फिटनेस और बिना टैक्स के चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई की। इस दौरान दो बिना परमिट मालवाहक गाड़ियों से ₹1,25,500 का चालान वसूला गया। अब तक विभाग ने ₹4,55,000 का राजस्व एकत्र किया है। अधिकारियों ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे निर्धारित गति सीमा का पालन करें और सभी वैध दस्तावेज़ साथ रखें।
विंध्यनगर थाना क्षेत्र के तेलगवां-शक्तिनगर और बरगवां अडाणी प्लांट मार्ग पर अवैध रूप से कोयला और राखड़ परिवहन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ओवरलोडिंग के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है, जिससे आम नागरिकों में रोष है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इन मार्गों पर नियमित जांच अभियान चलाया जाए और अवैध वाहनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। विभागीय सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में विशेष निगरानी अभियान और सख्त चेकिंग की जाएगी। प्रशासन का कहना है- जनसुरक्षा सर्वोपरि है, नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।




