मध्य प्रदेश
Singrauli News: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने जागरूकता जारी

सिंगरौली। मिशन सुरक्षित यात्रा के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
परिवहन चेकपोस्ट सिंगरौली द्वारा बड़े पैमाने पर वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं, जिससे रात्रिकालीन यातायात के दौरान दृश्यता बढ़े और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इस अभियान के तहत विभाग ने जिले के नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं पत्रकारों को एक साझा मंच पर आमंत्रित कर यातायात व्यवस्था को अधिक सुगम, व्यवस्थित एवं नियमबद्ध बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है। वहीं चेकपोस्ट प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई जिला कलेक्टर एवं जिला परिवहन अधिकारी के निर्देशानुसार की गईए ताकि जिले में नियमितए सुरक्षित एवं अनुशासित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।




