Singrauli News : खुशी का माहौल गम में बदला, बस की टक्कर से युवक की मौत
मामला गन्नई गांव के खड़ीटोला का

सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के गन्नई गांव में आज शाम करीब 4:30 बजे उस समय गांव में मातम पसर गया, जब एक युवक बारात बस से नीचे उतर रहा था कि जल्दबाजी में बस का गेट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। युवक अपने ही गांव के एक बारात में गया हुआ था। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी बरका अंतर्गत ग्राम गन्नई के खड़ीटोला निवासी बालसुग्रीव पिता बाकेलाल सिंह उम्र 35 वर्ष कल निर्मल बस सर्विस बारात लेकर यूपी के सोनभद्र जिले में गई थी।
आज प्रजापति परिवार के बारात को लेकर वापस खड़ीटोला पहुंची, जैसे ही बस रूकने वाली थी कि बालसुग्रीव अचानक उतरा और बस के दरवाजा झटका लगने से वह गिर पड़ा। जहां कुछ देर बार चोटिल युवक बालसुग्रीव दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में मातम पसर गया और पूरा उत्सव का माहौल गमगीन हो गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही बरका चौकी पुलिस मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
घर पहुंचने वाली थी प्रजापति परिवार की बारात
गन्नई गांव के खडीटोला से एक प्रजापति परिवार की बारात उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बीते दिन कल रविवार को गई हुई थी। आज बारात वापस आ रही थी कि प्रजापति परिवार घर के पहले ही चन्द कदम दूर यह हादसा हो गया। जहां बस में सवार लोग भी गमगीन हो गये। घायल युवक को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन कुछ देर बाद ही युवक दम तोड़ दिया। इस घटना से बालसुग्रीव का परिवार पूरी तरह से बदहवास हालत में पहुंच गया। बताया जाता है कि जल्दबाजी में युवक नीचे उतरने का कोशिश किया था।