मध्य प्रदेश

Singrauli News : अनिल पटेल लाइन अटैच, विद्यावारिधि तिवारी होंगे गढ़वा के नए थाना प्रभारी

विपक्ष ने कहा ट्रांसफर उद्योग बन गया है सिंगरौली, हो रही किरकिरी

Join WhatsApp group

सिंगरौली। जिले के गढ़वा थाना में पदस्थ निरीक्षक अनिल पटेल को पुलिस अधीक्षक के द्वारा लाइन अटैच किया गया हैं। वही लाइन में तैनात निरीक्षक विद्यावारिधी तिवारी को गढ़वा थाने की कमान सौंपी गई है। लगातार हो रहे ट्रांसफर को लेकर चर्चाओं की बाजार गर्म हैं।

सूत्रों की माने तो गढ़वा थाना में पदस्थ निरीक्षक अनिल पटेल को अचानक पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के द्वारा लाइन हाजिर किया गया हैं। वहीं लाइन में पदस्थ निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी को गढ़वा थाना की कमान पुलिस अधीक्षक ने सौंपी है। पुलिस विभाग में लगातार थोकबंद तबादले होने के चलते विपक्ष ने भी अब सरकार के रीति-नीति पर सवाल उठाने लगा है। विपक्ष ने यहां तक कह दिया कि सिंगरौली में अब अधिकारियों को इधर से उधर होना ट्रांसफर उद्योग बना दिया गया है। सूत्रों की बातों पर गौर करें तो गढ़वा में पदस्थ निरीक्षक अनिल पटेल का कार्यकाल खराब नहीं था। सूत्र बताते हैं कुछ मामले पेंडिंग थे। लेकिन सभी थानों में मामले पेंडिंग है। ऐसे में अगर एक किसी अधिकारी पर गाज गिरती है तो सवाल खड़े होते हैं।

सूत्र तो यह भी दावा करते हैं कि इसके पूर्व भी निरीक्षक अनिल पटेल से सत्ताधारी नेता नाराज चल रहे थी। उसी समय इनका स्थानांतरण करने की पहल की गई थी। लेकिन बात नहीं बनी। मन में खटास बनी रही। जिसके चलते निरीक्षक अनिल पटेल कोप भाजन के शिकार हो गए। लेकिन इधर निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी की बात करें तो जब से सिंगरौली आए हैं तब से कहीं ना कहीं एक दो माह या तीन माह में इधर से उधर हो रहे हैं। बताया जाता है कि निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी माड़ा थाने की कमान संभाली। लेकिन वहां भी बहुत दिन नहीं टिक पाए। इसके बाद बरगवां थाने की जिम्मेदारी ली।

लेकिन भाजपा संगठन के एक बड़े नेता से बात नहीं बनी तो लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच बैठा दी गई थी। फिर किसी तरीके से यातायात प्रभारी बनाया गया। जहां यातायात थाने में भी बहुत दिन नहीं टिक पाए फिर से लाइन हाजिर हो गए। अब बात बनी तो निरीक्षक अनिल पटेल को गढ़वा से लाइन हाजिर करते हुए लाइन में तैनात निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी को पुलिस अधीक्षक ने गढ़वा थाने की कमान सौपीं हैं। लेकिन सिंगरौली में जिस तरीके से पुलिस विभाग में लगातार ताबड़तोड़ ट्रांसफर किया जा रहा है। इसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर बड़ा निशान साधा हैं और कहां है कि सिंगरौली ट्रांसफर उद्योग बन चुका हैं।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *