मध्य प्रदेश

Prayagraj जा रही बोलेरो का टायर फटा

एक बच्ची सहित आठ लोग घायल

Join WhatsApp group

अजयगढ़/पन्ना। अजयगढ़ तहसील के बरकोला – गांव से श्रद्धालु को लेकर – प्रयागराज कुंभ में स्नान करवाने एक बोलेरो जीप नम्बर – एमपी 35 सीए 8442 में आठ – लोग सवार होकर जा रहे थे जैसे ही अजयगढ़ बांदा रोड में छटवां – मील के पास देवपुर पिष्टा के – नजदीक अचानक बोलेरो गाड़ी का पीछे का टायर फट गया।

बोलोरो गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पुलिया के नीचे खाई में गिर गई जिससे यात्रियों को छोटे आई उसके पीछे चल रही एक मोटरसाइकिल भी अनियंत्रित होकर पलट गई और नीचे पुलिया के नीचे खाई में गिर गई हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों को द्वारा घायलों को अजयगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां घायलों का इलाज जारी है घायलों में पुरुष महिला बच्ची सहित आठ लोग शामिल हैं जिनका इलाज अजयगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

यह घटना शाम करीब लगभग 5.30 बजे की बताई जा रही है घायलों में ठाकुरदिनी यादव सुहाग रानी यादव भैया राम यादव संतोष यादव चांदनी यादव शांति यादव धर्मकली यादव राजेश सभी निवासी बड़कोला ग्राम के थे घटना में ना तो कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है ना ही कोई अप्रिय घटना घटित हुई ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए सभी लोगों को आनंद में गाड़ी से निकलकर असीरगढ़ अस्पताल पहुंचाया।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *