Nawanagar में निर्माणाधीन नाली धंसकी, दो श्रमिक दबे
देर रात तक चलता रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, एक श्रमिक को रात दस बजे निकाला बाहर, दूसरे की तलाश जारी

नवानगर थाना क्षेत्र के एनसीएल परियोजना के महुआ मोड़ के पास नाली निर्माण कार्य के दौरान मलबा के धसक जाने से दो श्रमिक दब गए। यह वारदात मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। मलबे के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल व चार जेसीबी मशीन जुट गई। जहां रात करीब दस बजे एक श्रमिक को घायल अवस्था में बाहर निकालकर उपचार के लिए नेहरू चिकित्सालय जयंत में रवाना किया है। वहीं दूसरे की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक एनसीएल परियोजना अमलोरी के सीएसआर मद से महुआ मोड़ में नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जहां आरोप है कि गुणवत्ता विहीन कार्य होने के कारण नाली में लगे प्लेट को निकालते वक्त नाली का मलबा धसक गया।
इस दौरान दस फीट की गहरी नाली में कार्य कर रहे दो श्रमिक रोहित वैश्य एवं रामकेश पांडू मलबे में दब गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही एनसीएल के अधिकारियों एवं ठेकेदार के हाथ पैर फूलने लगे और हड़कंप मच गया। घटना की खबर मिलते ही नवानगर टीआई ज्ञानेन्द्र सिंह समेत एएसआई अरविंद चतुर्वेदी, पिंटू राय सहित भारी संख्या में पुलिसबल पहुंचकर चार जेसीबी की मदद से मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। रात करीब दस बजे एक श्रमिक रोहित वैश्य को एंबुलेंस की मदद से घायलावस्था में जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न में उपचार के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरे श्रमिक को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है।
घटनास्थल पर पहुंचे विधायक व कलेक्टर
घटना की खबर मिलते ही सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह के साथ-साथ कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला और एसपी मनीष खत्री सहित अन्य प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचे। जहां रेस्क्यू टीम को सुरक्षित रेस्क्यू करने निर्देशित करते हुए समय पर बाहर निकालने के लिए कहा और मौके पर बचाव संबंधी सभी व्यवस्थाएं रखने के लिए निर्देशित किया। वहीं मौके पर चिकित्सकों की भी टीम मौजूद है।