Sonbhadra News: कोल डस्ट से फिसली बाइक, फिर पीछे से आ रहे ट्रेलर ने मजदूरों को कुचला
एक की मौत, दो सगे भाईयों की हालत नाजुक, ट्रामा सेंटर में ईलाज जारी, बीना में हुआ हादसा

शक्तिनगर । तेज बारिश के बाद सड़क हादसो का सिलसिला जारी है। सड़क पर जमा कोल डस्ट पर बाइक फिसलने के बाद पीछे से आ रहे ट्रेलर ने सवारों को कुचल दिया। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। दो घायलों – को हालत गंभीर है। दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। यह घटना उत्तरप्रदेश – के बीना पुलिस चौकी क्षेत्र बस स्टैण्ड की बीती रात की घटना बताई जा रही है ! जानकारी में बताया गया कि घटना बीना पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित बस स्टैंड पर बीते शनिवार की रात 10:30 बजे करीब हुई। बताया जा रहा है कि अनपरा से शक्तिनगर की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रेलर आगे चल रहे बाइक सवार मजदूरों को बेरहमी से कुचल दिया। जहां सड़क हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे मौके पर पंहुची पुलिस ने जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढ़न में भर्ती कराया। पुलिस ट्रेलर व शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि दो भाई सुरेश उम्र 25 वर्ष एवं अखिलेश उम्र 24 वर्ष निवासी प्रेमनगर, वाट्रफनगर छत्तीसगढ़ व शिव कुमार उम्र 27 वर्ष निवासी दुअरा चितरंगी बीना में रहकर मजदूरी का कार्य करते थे। शनिवार रात तीनों एक ही बाइक से कार्य स्थल से थोड़ी दूर पर स्थित कमरे पर जाने के लिए निकले। बीना बसस्टैंड के पास उनकी बाइक सड़क पर फिसल गई तो सभी गिर गए। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से खाली ट्रेलर ने बाइक सवारों को बेरहमी से कुचल दिया। इससे मौके पर ही शिव कुमार की मौत हो गई। सुरेश एवं अखिलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना वीभत्स था कि मौके पर मौजूद लोग एक पल के लिए सहम गये । सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को उठवा कर जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि दोनों का उपचार चल रहा है लेकिन हालत गंभीर है।