मध्य प्रदेश
Singrauli News: सुलियरी में भालू के हमले से युवक गंभीर, इलाज जारी
शौच के लिए सुबह घर से निकला था युवक

सिंगरौली। जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के गांव सुलियरी में आज दिन रविवार की सुबह तकरीबन 8 बजे एक युवक शौच के लिए घर से निकला था। जहां जंगली भालू ने हमला करते हुये गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां हालत गंभीर बताई जा रही है।
इधर जानकारी में बताया गया कि युवक श्यामलाल साहू पिता रामा साहू निवासी सुलियरी ने घर से शौच क्रिया करने जंगल की ओर गया था। जहां जंगल से जंगली भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में युवक के चेहरे सहित शरीर के कई हिस्से में भालू ने नाखून और दात से हमला किया है। स्थानीय लोगों ने जब देखा तो दौड़ा, तब भालू किसी तरह छोड़कर भागा। हालत गंभीर देख उपचार के लिए परिजनों ने चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया है।