मध्य प्रदेश

Singrauli News: नशे में वाहन चालक ने कई को मारी टक्कर, दिखाया आइना

गाय की दर्दनाक मौत, टेम्पू चकनाचूर, स्कूटी और फोर व्हीलर पिचकी, नशेड़ी चालक को ले गई कोतवाली पुलिस

Join WhatsApp group

सिंगरौली । नशे से दूरी है बहुत जरूरी अभियान को एक नशेड़ी स्कार्पियों चालक ने आईना दिखा दिया है। जी हाँ प्रदेश भर में चलाई जा रही नशा मुक्ति अभियान को ठोकर मारते हुये एक गाय को ठोकर मारकर मौत के घाट उतार दिया है तो वही एक टेम्पू व स्कूटी को भी ठोकर मारते हुये भागने का प्रयास किया। हालांकि सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने चालक को डिवायडर में फंसी स्कार्पियो से निकाल कर थाना ले गयी।

बताया जाता है कि बीते शुक्रवार की रात तकरीबन 8 बजे एक नई स्कार्पियो चालक बैढ़न से माजन मोड़ यानी कलेक्ट्रेट की ओर आ रहा था। जहां बिलौंजी पंजाब नेशनल बैंक के सामने खड़ी गाय को ठोक दिया। जहां भागता हुआ आया तो सवारियों से भरी टेम्पो को ठोका, जिसमें टेम्पो तो चकनाचूर हो गया। सवारियों को तो लाख लाख शुक्र है कि ईश्वर ने बचा लिया, लेकिन मामूली चोटे खरोचे आई हैं, लेकिन उनका दिल-दिमाक भूकंप की तरह काप रहा था। इतना ही नशेड़ी चालक ने भागने की फिराक में एक स्कूटी को भी ठोका और आगे फूफकारती नागिन की तरह सड़क पर नाचती-घूमती स्कार्पियो पप्पू पान की दुकान के आगे खड़ी एक ब्लैक कलर की फोर व्हीलर को भी ठोक भागता रहा और आगे खुद डिवाइडर में ठोक कर फंस गया।

इस नशेड़ी स्कार्पियों चालक की बीच में नागिन डान्स की चाल से लोगों का दिल मानो बाहर निकल आया। जिसके साथ ठोंकर मारी और जिसने देखा वह भी हक्का-बक्का रह गया। ठोकर मारकर भाग रहे नशेड़ी स्कार्पियों चालक और स्कार्पियों की हालात देख सैकड़ो लोगों ने अपनी अपनी गाड़ियां खड़ी कर देखने लगे और दर्जनों लोग वीडियो फोटो लेते रहे। इतने में ट्रैफिक थाना प्रभारी दीपेन्द्र सिंह कुशवाहा पहुंचे। जिसमें लोग नसेड़ी स्कार्पियों चालक के साथ किसी भी तरह का बुरा वर्ताव नहीं कर पाए। इतने में बैढ़न कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार भी हमराह बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और मौके की नजाकत को देखते ही डिवाइडर में फंसी स्कार्पियों से नशेड़ी चालक को निकालकर थाना ले गए। मौके पर मौजूद लोगो में भारी गुस्सा भी देखा जा रहा था। बहुत से लोग तममाएं हुए दिख रहे थे। वाकई में इस घटना को देखकर लोगों के मुँह से आह निकल गई कि इस नशेड़ी स्कार्पियों चालक ने तो नशा मुक्ति अभियान को ही ठोक दिया। हालांकि इस घटना में गाय की दर्दनाक मौत के अलावा कोई जनहानि नहीं हुई। टेम्पू, स्कूटी और फोर व्हीलर को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। यह घटना देखकर लोगों के दिलों दिमाक में भी बड़ी ठेस पहुंची है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *