नेशनल न्यूज
ज्वालामुखी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

शक्तिनगर। स्थानीय शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर प्रांगण में शारदीय नवरात्र षष्ठी तिथि भक्तों ने कात्यायनी माता के स्वरूप के दर्शन के लिए प्रातः काल से ही मंदिर के मुख्य प्राचीन मार्ग एवं नए गेट से कतर लगना शुरू कर दिया, जो देर दोपहर तक जारी रहा। हाथ में माला फूल नारियल व चुनरी एवं प्रसाद लेकर मनवांछित फल की प्राप्ति के लिए दर्शन पूजन किया गया।