मध्य प्रदेश

Singrauli News : फाइबर ऑप्टिकल तार में फ से बाईक सवार

माजन मोड़ के पास की घटना, पुलिस तक नही पहुंची शिकायत

Join WhatsApp group

सिंगरौली। जिले के माजन मोड़ इलाके में आज दिन सोमवार को उस वक्त अफरा तफरी माहौल हो गया, जब एक गाड़ी के पीछे फाइबर ऑप्टिकल तार का बंडल लटकता हुआ सड़क पर गाड़ी के साथ घसीट रहा था। इस तार की चपेट में आकर दो बाइक सवार और एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बाद में माजन मोड़ इलाके में राहगीरों ने इस गाड़ी सवार को रोका और उसे फाइबर ऑप्टिकल तार को अलग किया। हालांकि इस मामले की कोई शिकायत पुलिस में नहीं की गई है।

एक घायल रामदयाल ने बताया कि वह नवानगर रोड से माजन की तरफ आ रहा था, तभी बोलेरो वाहन के पीछे लटक रहा तार उसकी बाइक से टकरा गया, जिसके उसकी बाइक का बैलेंस बिगड़ा और वह गिरने लगा, लेकिन बोलेरो चालक ने वहां भी गाड़ी नहीं रोकी, इसके बाद आगे आकर एक स्कूटी सवार इसकी फाइबर ऑप्टिकल वायर में उलझ गया और वह भी गिरते-गिरते बचा, इसके बाद माजन मोड़ पर पहुंचते ही एक कार सवार इसके फाइबर ऑप्टिकल तार में फस गया और उसकी कार अनियंत्रित हो गई, जिसके बाद बोलेरो चालक को रोका गया। बोलेरो चालक जगमोहन साहू ने बताया कि उसके वाहन में केवल कब फस गया उसे पता ही नहीं चला। यह फाइबर ऑप्टिकल एक निजी टेलीकॉम कंपनी की है। हालांकि उसके अधिकारी भी मौके पहुंचे, उन्होंने अपना फाइबर केबल ले लिया, लेकिन इसकी थाने में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *