Sonbhadra News : शराब के नशे में धुत्त चालक ने बिजली के कई खंभों में मारी टक्कर बाल बाल बचे ग्रामीण

शक्तिनगर। शक्तिनगर थाना अंतर्गत खड़िया बाजार में देर शाम नशे में धुत्त ट्रेलर चालक द्वारा डाला उठाकर बिजली के कई खंभों में मारी जोरदार टक्कर मारते हुए ठंड में अलाव जलाकर ठंडी से बच रहे लोगों के पास जा पहुंची ऐसे में लोग घटना को देख भाग खड़े हुए जिसके कारण लोगों की जान बच पाई एक व्यक्ति को हल्की चोट भी सर में लगी। घटना के बाद क्षेत्र में बिजली बाधित हो गई घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची डॉयल 112 द्वारा घटना का जायजा लिया गया और ट्रेलर समेत चालक को थाने ले गई। मामले में यूपीपीसीएल के जेई विकास दुबे द्वारा बताया गया कि लगभग आधा दर्जन से ज्यादा बिजली के खंभे समेत केबल ध्वस्त हो गए है जिसके कारण कुछ जगहों पर ही बिजली बाधित हुई थी। मामले में जेई द्वारा शक्तिनगर पुलिस को चालक के खिलाफ लिखित तहरीर देकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।



