मध्य प्रदेश

Sonbhadra News : अनियंत्रित होकर पेड़ों से टकराया ट्रक, बड़ा हादसा टला

Join WhatsApp group

सिंगरौली। सोनभद्र बीजपुर (सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के जरहा गांव स्थित चेतवां मोड़ पर शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते होते बच गया। चालक की गैरमौजूदगी में एक भारत-बेंज़ ट्रक ढलान पर अचानक लुढ़क गया और सड़क किनारे यूकेलिप्टस के पेड़ों से जा टकराया। गनीमत रही कि इस दौरान ट्रक की चपेट में कोई नहीं आया, जिससे जनहानि टल गई।

सब्जी लेने उतरा था चालक- प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक अपने वाहन को चेतवां मोड़ के पास सड़क किनारे खड़ा करके सब्जी खरीदने के लिए नीचे उतरा था। इसी बीच, ढलान होने के कारण ट्रक अचानक अपने आप आगे की ओर खिसकने लगा। बिना चालक के ट्रक को सड़क पर चलता देख आसपास मौजूद राहगीरों और ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।? अनियंत्रित ट्रक सड़क से नीचे उतरकर झाड़ियों को रौंदते हुए सामने खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ों से जा टकराया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार कम थी और उस समय रास्ते में कोई दूसरा वाहन या पैदल यात्री सामने नहीं था, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। पेड़ से टकराने के बाद ट्रक रुक गया, हालांकि टक्कर के कारण वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और तुरंत चालक को इसकी सूचना दी गई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि संभवतः चालक द्वारा हैंडब्रेक ठीक से न लगाए जाने के कारण यह घटना घटी। फिलहाल, ट्रक को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *