Singrauli News : मारपीट के मामले की जांच करने एसपी ने नवानगर टीआई को जिम्मा सौंपा
भाजपा मण्डल अध्यक्ष पर है मारपीट कराने का आरोप, बैसवार महासंघ ने कल सौंपा था ज्ञापन

सिंगरौली । जिले के मोरवा थाना अंतर्गत 26 दिसंबर 2025 को हुए जानलेवा हमले के मामले में एसपी ने कड़ा रुख अपनाते हुए निष्पक्ष एवं त्वरित जांच के निर्देशित किया है। एसपी मनीष खत्री द्वारा सर्व समाज की ओर से प्रस्तुत ज्ञापन के आधार पर मामले की विधिवत समीक्षा करते हुए आवश्यक प्रशासनिक निर्णय लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यनारायण वैश्य पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद कुरवंशी एवं उनके साथियों द्वारा किए गए जानलेवा हमले के संबंध में थाना मोरवा में अपराध क्रमांक 815/2025 दर्ज किया गया है। प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 126 (2), 115(2), 296(बी), 324 (4), 351(3), एवं 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध है। मामले की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एसपी ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह प्रकरण थाना मोरवा से स्थानांतरित करते हुए थाना नवानगर के निरीक्षक कपूर त्रिपाठी को अन्वेषण अधिकारी नियुक्त किया है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल प्रकरण से संबंधित केस डायरी सहित समस्त दस्तावेज प्राप्त कर अग्रिम अनुसंधान प्रारंभ करें तथा शीघ्र वैधानिक निराकरण सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही इस आपराधिक प्रकरण के पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरव पाण्डेय को नियुक्त किया गया है, जो जांच की सतत निगरानी करेंगे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रकरण की जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले से जुड़े सभी तथ्यों की गहनता से जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी द्वारा जांच अधिकारी बदलने के इस निर्णय को मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



