Singrauli News : चितावल कला में गिट्टी लोड हाइवा पलटा

चितरंगी । गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत चितावल कला में आज दिन शनिवार की सुबह क्रेशर की गिट्टी लोड एक हाईवा अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि हाईवा उ.प्र. की ओर जा रहा था। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जबकि चालक बाल-बाल बच गया।
उल्लेखनीय है कि गढ़वा सड़क मार्ग उ.प्र. को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है, इसके बावजूद यह मार्ग आज भी सिंगल रोड बना हुआ है। लगातार भारी वाहनों के आवागमन के कारण इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। गौरतलब है कि गढ़वा बाया मौहगड़ी मार्ग भारी वाहनों के लिए टू-लेन सड़क है, इसके बावजूद अधिकांश भारी वाहन नियमों की अनदेखी करते हुए इसी सिंगल रोड से होकर गुजर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इस गंभीर विषय पर पुलिस-प्रशासन ने कभी प्रभावी संज्ञान नहीं लिया।



