Sonbhadra News: ट्रक के चपेट में आने से सायकिल सवार वृद्ध व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल
बलुई बंधी केवटा नहर के समीप आज दोपहर के बाद हाइवा ट्रक के चपेट में आने से सायकिल सवार वृद्ध व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गया।

सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी करगरा मीतापुर मुख्य सम्पर्क मार्ग बलुई बंधी केवटा नहर के समीप आज दोपहर के बाद हाइवा ट्रक के चपेट में आने से सायकिल सवार वृद्ध व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल भेज दिया गया। हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने गम्भीर रूप से घायल वृद्ध को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।
प्राप्त समाचार अनुसार हीरा प्रजापति 65 वर्ष पुत्र स्व. सोहन निवासी बेलकप जो अपने घर से सायकिल से मारकुंडी जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ट्रक के चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से जिला चिकत्सालय भेज दिया गया जहा प्राथमिक उपचार के पश्चात डॉक्टरों ने गम्भीर हालत देखते हुए वृद्ध व्यक्ति को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया।