Sonbhadra News : सड़क सड़क हादसे में ग्राम प्रधान की मौत से मचा कोहराम
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ग्राम प्रधान की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं जिला अस्पताल में ग्रामीणों की भारी भीड़......

सोनभद्र । राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ग्राम प्रधान की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं जिला अस्पताल में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। लोढ़ी गांव निवासी राजकुमार गोंड (37 वर्ष) पुत्र रमेश वर्तमान में ग्राम सभा लोढ़ी के प्रधान हैं। वह बाइक से हरिकृष्णा (35 वर्ष) पुत्र लालजी खरवार के साथ किसी काम से चुर्क बाजार गए थे और शाम तक़रीबन 7:30 बजे वह लौट रहे थे। पुलिस लाइन के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गयी, जिससे दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों क़ो जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रधान राजकुमार गोंड़ क़ो मृत घोषित कर दिया, जबकि हरिकृष्णा का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तत्काल जिला अस्पताल पहुँच गए, वहाँ राजकुमार का शव देख दहाड़े मार कर रोने लगे जबकि ग्रामीणों की भारी भीड़ भी जिला अस्पताल में जमा हो गयी। मौके पर पहुँचे लोढ़ी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संजय सिंह ने परिजनों को समझाबुझा कर शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के मोर्चेरी हॉउस में भेजवा दिया और जाँच-पड़ताल में जुट गए।