Satna News : नौसा में पति ने पत्नी पर कुदाल से किया हमला, मौत

सतना. मैहर जिले के नादान थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की कुदाल से हत्या कर दी। ताला धाना क्षेत्र के नौसा गांव में बुधवार दोपहर करीच 3 बजे यह घटना हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय कलावती यादव और उनके पति शारदा यादव के वीन किसी यात को लेकर विवाद हुआ गुस्से में आकर शारदा ने कुदाल से कलान्ती पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल कलावती चारपाई पर गिर पड़ी और कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गई। घटना के समय नृतका का बेटा रामबहादुर कॉलेज गम हुआ था बापत लौटते समय उसे रास्ते में पिता दिखे घर पहुंचने पर उसने मां की हत्या की सूचना पुलिस को दी।
गांव के पास जंगल से गिरफ्तार
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को सिविल अस्पताल अमरपाटन भेजा। पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा। पुलिस ने आरोपी शारदा को शाम को गांव के पास स्थित जगल से गिरफ्तार कर लिया। अमरपाटन की एसडीओपी प्रतिभा शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने जांच टीम को सभी जरूरी साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।