नेशनल न्यूज

Holi के पहले Sonbhadra पुलिस क़ो मिली बड़ी सफलता, 42 किग्रा गाँजा के साथ 7 अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तार

होली के ठीक पहले सोनभद्र पुलिस के हाँथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने दो लग्जरी वाहनों में रखे 42 किग्रा गाँजा के साथ 7 अंतरप्रांतीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे के अनुमानित क़ीमत दोनों वाहनों.

Join WhatsApp group

सोनभद्र । होली के ठीक पहले सोनभद्र पुलिस के हाँथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने दो लग्जरी वाहनों में रखे 42 किग्रा गाँजा के साथ 7 अंतरप्रांतीय तस्करों क़ो गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे के अनुमानित क़ीमत दोनों वाहनों सहित 30.4 लाख रूपये आँकी गयी है।

पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए सीओ सीटी डॉ0 चारु द्विवेदी ने बताया कि “पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में मंगलवार की शाम एसओजी/सर्विलांस टीम व चोपन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर बग्धानाला पुल के पहले ओबरा मोड़ के उतराई के पास में पुलिस चेकिंग से बचने के उद्देश्य से छुप कर खड़े दो वाहन झारखण्ड नंबर की मारूती सुजुकी स्विफ्ट व उड़ीसा नंबर की महिंद्रा बोलेरो में रखे 38 बड़े बंडल व 8 छोटे बंडलों में रखे कुल 42 किग्रा गाँजा बरामद किया है और मौके से कुल 7 अंतरप्रांतीय तस्करों धीरेंद्र तिवारी उर्फ राजेश तिवारी पुत्र कैलाश तिवारी नि० मध्य प्रदेश, आयुष पांडेय उर्फ़ नितिन पुत्र सुनील कुमार पांडेय नि० प्रयागराज, आकाश शुक्ला पुत्र दिनेश कुमार शुक्ला नि० प्रयागराज, बृजेश कुमार पुत्र राम कैलाश नि० प्रयागराज, विवेक कुमार तिवारी उर्फ सम्राट पुत्र राजकुमार तिवारी नि० प्रतापगढ़, कान्हा त्रिपाठी पुत्र विजय कुमार त्रिपाठी नि० प्रतापगढ़ और संयम बागची उर्फ बप्पी पुत्र गौरांग बागची नि0 प्रयागराज क़ो गिरफ्तार किया गया है जबकि दो तस्करों 1 सत्यम पांडे पुत्र अज्ञात नि० प्रयागराज और आदम सुना पुत्र अज्ञात नि० उड़ीसा की तलाश की जा रही है। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर धारा 8/20/27A/29/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।”i

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण

अभियुक्तों गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन, निरीक्षक नागेश सिंह प्रभारी स्वॉट /सर्विलांस, SOG प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा, उ0नि0 आशीष कुमार पटेल चौकी प्रभारी डाला, का0 सुनील यादव, का0 हरीश चंद्र, हे0का0 हरि सिंह थाना चोपन, का0 मुकेश कुमार, हे0का0 प्रकाश सिंह सर्विलांस टीम, सतीश सिंह पटेल सर्विलांस टीम, आरक्षी अजीत कुमार सर्विलांस टीम, हे0का0 संजय चौहान, का0 रितेश सिंह पटेल, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया, का० जय प्रकाश सरोज और का0 सत्यम पांडेय एसओजी टीम

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *