मध्य प्रदेश
Singrauli News : कंप्यूटर ऑपरेटर के भर्ती में अनियमितता का आरोप

सिंगरौली। जिले के शासकीय महाविद्यालय सरई में जहां कुछ महीनों पहले टेंडर बेस पर कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती को लेकर छात्रों में काफी आक्रोश व्याप्त है। छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय सरई में जो कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती हुई है वो गलत तरीके से हुआ है।
तभी एनएसयूआई छात्र नेता राहुल जायसवाल ने बताया कि विगत वर्ष पूर्व कंप्यूटर ऑपरेटर धर्मेंद्र गुप्ता के द्वारा बीए तृतीय वर्ष के कुछ छात्रों से अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा से परीक्षा फॉर्म से अपडेट कराने के नाम से छात्रों से अवैध तरीकों से फीस वसूला गया था, जबकि छात्रों के द्वारा कॉलेज प्रबंधन से बात किया गया।