मध्य प्रदेश
Singrauli News : धिरौली गांव में फासी के फंदे पर झूला वृद्ध

सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के ग्राम धिरौली निवासी एक 68 साल का वृद्ध घर के समीप तेंदू के पेड़ की डाल में अज्ञात कारणों से बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम घिरौली निवासी सुग्रीव शाह पिता स्व. संतधारी शाह उम्र 68 वर्ष बीती रात सभी परिवारजनों के साथ हाल में सो रहे थे।
सोमवार की अल सुबह मृतक के पुत्र गोविन्द शाह की नींद खुली और देखा कि सुग्रीव शाह चारपाई पर नही हैं। घर से बाहर निकलते ही देखा कि सुग्रीव तेंदू पेड़ की डाली में फांसी के फंदे पर झूला है। शोर शराबा किये जाने के बाद परिवार के अन्य सदस्य व आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक में सुग्रीव की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये जांच पड़ताल शुरू कर दी है।