Singrauli News : महावीरी ध्वज के साथ मोरवा में निकली गई भव्य शोभा यात्रा
जय श्री राम के नारे के साथ हजारो की संख्या में उमड़ा जनसैलाब, सुरक्षा में लगे कई थानों के बल

सिंगरौली एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम, जयश्रीराम के उद्घोष से मोरवा शहर की गलियां रविवार को गूंज उठी। अवसर था रामनवमी शोभायात्रा का। यहां हाथों में भगवा ध्वज लिए सैकड़ों युवा भगवान राम के जयकारे लगा रहे थे। रविवार दोपहर राम नवमी के अवसर पर मोरवा क्षेत्र में गाजे बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। हज़ारों राम भगतों द्वारा अम्बेडकर नगर स्थित राम जानकी मन्दिर एवं मोरवा बाजार स्थित हनुमान मंदिर से महावीरी ध्वज के साथ जय श्री राम के नारे लगाते शोभा यात्रा प्रारंभ की गई।
राम जानकी मंदिर से महावीर ध्वज लेकर आज़ाद चौक, कन्या विद्यलाय चौराहा होते हुए यात्रा मोरवा थाना पहुँची। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में पुरूष, महिलाए एवं बच्चे शामिल रहे। इस अवसर पर युवाओं में गजब का जोश दिखा। बैंड बाजे एवं डीजे की धुन पर घंटों युवा भगवान राम के नारे लगाते एवं नाचते गाते रहे। इस यात्रा के दौरान विशेष परिधान पुरुष भगवा साफा, कुर्ता-पैजामा एवं महिलाएं भगवा साड़ी पहनकर शोभा यात्रा में चार चांद लगा रही थी। वहीं न्यू मार्केट स्थित हनुमान मन्दिर से महावीर ध्वज के साथ लोग नारे लगाते हुए मोरवा थाना परिसर स्थित शिव मन्दिर में पहुँचे, जहां दोनोध्वज केन्द्रीय रूप से मिलाए गए। वहां से संयुक्त रूप से जय श्रीराम के नारे के साथ शोभा यात्रा आगे बढ़ी गई।
जो अस्पताल तिराहा, मेनरोड, सर्किट हाउस रोड, गायत्री मन्दिर रोड, एलआईजी चौक, पुरानी बाजार, हनुमान मंदिर घूमते हुए शिव मंदिर बस स्टैंड के प्रांगण में समाप्त हुई। रामनवमी की शोभायात्रा के लिए राम भक्तों ने शहर में कई जगह भगवा रंग के पताको एवं ध्वज लगाए थे। इस दौरान रथ पर राम लक्ष्मण सीता की झांकी एवं महावीर ध्वज आकर्षण का केन्द्र बना रहा। शोभा यात्रा में सम्मिलित लोगों के लिए व्यापारियों, समाजसेवियों एवं अन्य धार्मिक संगठनों के द्वारा पूरी यात्रा के रोड पर जगह जगह जलपान की व्यवस्था की गई थी। मोरवा समेत अन्य जगहों से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालु महावीरी ध्वज के साथ शोभायात्रा में शामिल रहे।
सुरक्षा के दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से तीन थानों से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन यात्रा की समीक्षा कर लौट गए। वहीं एसडीओपी चितरंगी अरुण कुमार सोनी, तहसीलदार अभिषेक यादव समेत मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह, गढ़वा निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी, चितरंगी निरीक्षक सुदेश तिवारी दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। वहीं यात्रा को देखते हुए मोरवा बाजार एवं अन्य प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया था। किसी दुर्घटना से बचने के लिए यात्रा के दौरान मोरवा की विद्युत व्यवस्था भी बंद रखी गई थी। मौके का जायजा लेने के लिए एमपीईबी एवं निगम के अधिकारी यात्रा में शामिल रहे।
यात्रा में दिखी गंगा जमुना तहजीब
रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान कई दर्जन स्टॉल बनाकर राम भक्त कार्य सेवकों को जलपान करते नजर आ रहे थे। एक और जहां गौशलवारा जमा मस्जिद द्वारा रामनवमी के अवसर पर मस्जिद के समक्ष जलपान की व्यवस्था की गई थी तो वही बेहतर पुलिसिंग के लिए मोरवा पुलिस भी थाना परिसर में जलपान करने में जुटी रही। इसके अलावा एनसीएल मुख्यालय द्वारा भी स्टॉल लगाकर जलपान की व्यवस्था की गई थी वहीं राम दरबार समेत कई समाजसेवी राम भक्तों को जलपान करने में जुटे रहे।
देर शाम भजन संध्या का हुआ आयोजन
रामनवमी शोभा समिति की शहर यात्रा के बाद मोरवा फल दुकान समीप आयोजकों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया था। जिसमें मुम्बई से आई सुप्रसिद्ध भजन गायिका रिजा खान एवं बाली ठाकरे ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दे समा बांध दिया। देर शाम तक भी लोग भक्ति गीतों का रस में सराबोर दिखे।