Rewa News : सलैया गांव में गोली मारकर युवक की हत्या खेत में मिला खून से लथपथ शव, दोस्तों पर परिजनों का संदेह

रीवा, रीवा और मऊगंज की कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है. बदमाशो को पुलिस का कोई खौफ नही रह गया है. बैकुण्ठपुर थाना अन्तर्गत सलैया गांव में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई.
शाम को परिजन युवक को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया. खून से लतपत युवक का शव खेत में पड़ा था. जिसकी जानकारी कटाई करने वाले मजदूरो ने परिजनो को दी थी. बताया गया है कि मृतक युवक से मिलने कुछ दोस्त पहुंचे थे. शक है कि उनके द्वारा ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही कई संदेहियो को पूंछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है. अस्पताल में परिजनो ने मोहित नामक युवक पर शक किया है और बताया कि सत्यपाल सिंह उर्फ अर्पित सिंह से मिलने उसके दोस्त पहुंचे थे और फिर खेत की तरफ गए.
जहा गोली चलने की आवाज आई. अर्पित के सिर के पीछे गोली का निशान पाया गया है. हत्या की वारदात की पीछे कौन है और किस कारण से हत्या की गई है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ डा० अलख प्रकाश ने बताया कि युवक को जब अस्पताल लाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी और सर के पीछे गोली के निशान है. पीएम के बाद ही स्पष्ट होगा कि युवक की मौत कैसे हुई.