MP News : दुष्कर्म के आरोपी को पुणे से उठा लाई पुलिस
शादी का झांसा देकर 4 साल तक करता रहा शोषण

सतना . शादी का झांसा देकर 4 वर्ष तक लड़की का शोषण करने के बाद आरोपी पुणे भाग गया. मामले की शिकायत मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी को पुणे से दबोचकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादिया द्वारा थाने में शिकायत की गई थी. जिसमें फरियादिया ने बताया कि कंधी गली टिकुरिया टोला निवासी आनंद कुमार उम्र 32 वर्ष द्वारा पहले उससे दोस्ती की गई.
जिसके बाद करीबी बढ़ाते हुए उसने शादी का झांसा देना शुरु कर दिया. शादी का भरोसा दिलाते हुए आनंद ने जनवरी 21 से लेकर अप्रैल 2025 तक लडूकी का दुष्कर्म किया. लेकिन जब लड़की ने शादी करने का दबाव बनाया तो वह पुणे भाग गया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करतते हुए आरोपी की तलाश शुरु की. इसी कड़ी में पुलिस टीम पुणे पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी आनंद को दबोच लिया.
छेड़छाड़ के 2 आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों शुभम सिंह 21 वर्ष और सचिन उर्फ अन्ना उर्फ प्रभुदयाल 19 वर्ष दोनों निवासी खम्हरिया को जैतवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनो आरोपी नाबालिग लड़की को घर छोड़ने के बहाने बहला-फुसला कर मोटरसाइकिल पर बैठाकर जंगल में ले गए और वहां पर उसके साथ अश्ील हरकतें की.