MP News : दो वर्ष पहले हुई अंधी हत्या का खुलासा दिवस अधिकारी

सतना. दो वर्ष पहले हुई हत्या की जांच कर रही पुलिस ने जांच करने के साथ ही सभी संभावित संदिग्धों से कई चरणों में पूछताछ की जाती रही. लेकिन इसके बावजूद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने जांच की दिशा को मोड़ दिया. जिसका नतीजा यह हुआ कि हत्या की आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी ही निकली.
मैहर जिले के अमदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नयागांव सुहौला निवासी राममिलन चौधरी का रक्त रंजित शव 4 अप्रैल 2023 को पाया गया था. इस संबंध में पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की गई. पुलिस द्वारा सभी संभावित संदेहियों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई. लेकिन इसके बावजूद भी कहीं से कोई सुराग नहीं मिल सका. लिहाजा जब मृतक के भाईयों समेत रिश्तेदारों और आस पास के लोगों से पूछताछ करने के बावजूद भी सुराग नहीं मिला तो पुलिस के जांच की दिशा वापस घर की ओर मुड़ गई. कुछ परिस्थतिजन्य जानकारियों को जुटाने के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ शुरु की. शुरुआत में तो पत्नी ने पुलिस को इधर उधर घुमाने का प्रयास किया. लेकिन जब उसके बयान में कुछ विरोधाभास सामने आए तो कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसकी वजह से मृतक की पत्नी फूलाबाई चौधरी उम्र 40 वर्ष टूट गई और पति की हत्या करना स्वीकार कर लिया.
प्रताड़ित करता था पति
फुलाबाई ने पुलिस को बताया कि उसका पति राममिलन आए दिन गाली-गलौच करने के साथ ही बुरी तरह पीटता रहता था. घटना वाले दिन भी राममिलन ने पत्नी फूलाबाई को धमकी दी थी कि उसने उसके शरीर पर लाल मिर्च का पाउडर डालकर तड़पा तड़पा कर मारने की तैयारी कर ली है. यह जानकारी फुलाबाई बुरी तरह डर गई. लिहाजा रात में जैसे ही पति सो गया वैसे ही उसने कुल्हाड़ी से दो बार घातक वार कर दिए. मौत हो जाने पर पति के शव को घसीटकर वह घर के बाहर ले गई और वहां रखने के बाद वापस घर में आ गई.