Singrauli News: हड़ताल 9 को, तैयारियों में जुटी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं

सरई। आंगनवाड़ी सहायिका कार्यकर्ता यूनियन एटक म.प्र. की महासचिव कॉमरेड विभा पाण्डेय के नेतृत्व में जिले के बरगवां-देवसर-सरई-चितरंगी क्षेत्र में लगातार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की बैठक जारी है।
आगामी 9 जुलाई की हड़ताल मुकम्मल बनाने को लेकर जिले की शीला सिंह चंदेल, शीला मिश्रा, संगीता बैस, सुषमा सिंह, संतोष कुमारी, सरोज कुशवाहा, बेला सिंह, राबिया बानो सहित अन्य पदाधिकारी ने लगातार सेक्टर बॉयज बैठक आयोजित कर रही है। उक्ताशय की जानकारी ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस एटक के उप महासचिव कामरेड संजय नामदेव एवं सचिव कामरेड विभा पांडेय ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस बार 9 जुलाई की हड़ताल में फैक्ट्री पावर प्लांट्स और खदानों के मजदूरों के साथ-साथ आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मध्यान्ह भोजन कमी पूरी मुस्तादी के साथ हड़ताल में शामिल होंगे और यह हड़ताल मुकम्मल होगी।