Singrauli News: धुम्माडोल में सड़क हादसा, बस के टक्कर से तीन लोग घायल

सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के धुम्माडोल सड़क मार्ग में आज दिन गुरूवार की देर शाम बस चालक ने मोटरसाइकिल चालक को पीछे से ठोकर मारकर घायल कर दिया। इस सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमें एक महिला भी शामिल है। बस को ग्रामीणों ने पुलिस को सुपुर्द किया है।
जानकारी के अनुसार सरई थाना क्षेत्र के धुम्माडोल गांव के मुख्य सड़क मार्ग में निगरी से बनारस की ओर जाने वाली बस के चालक ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से ठोकर मार दिया। जिसमें मोटरसाइकिल सवार सुरेश गुप्ता, तारा देवी एवं दीपचन्द गुप्ता घायल हो गये। घायलों को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिकत स्वास्थ्य केन्द्र सरई में भर्ती कराया गया है।
वही बस को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में लेते हुये पुलिस को सूचना दिया। बताया जाता है कि बस चालक काफी तेज गति से था। जिसके चलते यह सड़क हादसा हुआ है। तीनों घायल एक ही परिवार के हैं।