Singrauli News : निवास पुलिस ने अवैध कबाड़ पर की रेड कार्रवाई

सिंगरौली। जिले के निवास चौकी अंतर्गत महुआ गांव में अवैध कबाड़ का कारोबार चल रहा था। जहां अवैध कबाड़ी पर निवास पुलिस ने शिकंजा कसते हुये रेड कार्रवाई करते हुये सामान को जप्त किया है।
इधर बता दें कि थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह भदौरिया के निर्देशन में निवास चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह बघेल को मुखबिर के माध्यम से बीते 10 मार्च को सूचना मिली कि महुआ गांव का लाला जायसवाल चोरी का सामान खरीद कर बेचता है। मुखबिर सुचना कि तस्दीक पर अनुज कुमार जायसवाल उर्फ लाला जायसवाल के घर में रेड कार्यवाही की गई। जहां लाला जायसवाल के घर के पीछे कबाड़ दुकान की तलासी ली गई। जिसमें एक मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 66 एमएफ 2643, एक नग ग्लैमर कंपनी के मोटर साइकिल का चौचिस, जेपी पॉवर प्लान्ट के मशीन का रोलर 6 नग, बीजली विभाग का तार, नल-जल योजना के पाइप, पुराने ऑटो के रिम 4 नग, सरिया 2 बंडल, 2 झाल बोरी में घर के बर्तन, 2 बोरी रॉड के टूकड़े कुल किमकी 1 लाख 20 हजार रुपये का जप्त किया गया एंव आरोपी के विरुद्ध धारा 317 (2) बीएनएस के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। पुलिस ने लाला जायसवाल के घर पहुंचने पर लाला जायसवाल फरार हो गया था। जो आदतन अपराधी है। पुलिस टीम गठित कर गिरफ्तार किया जा कर न्यायालय में पेश किया गया है।