मध्य प्रदेश

Singrauli News : मोरवा में महिलाओं का होली मिलन समारोह सम्पन्न

सैकड़ो की तादात में पहुँचकर गुलाल से खेली होली

Join WhatsApp group

सिंगरौली जिले के मोरवा एलआईजी सामुदायिक भवन में प्रवीण तिवारी के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं ने पहुंचकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए होली की शुभकामनाएं दी। यहाँ होली मिलन समारोह में पहुंची महिलाओं का वार्ड क्रमांक 9 की पूर्व पार्षद सीमा तिवारी ने गले मिलकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने पूर्व पार्षद सीमा तिवारी के द्वारा किए जा रहे अभिनंदन से प्रसन्न नजर आई।

गौरतलब है कि सीमा तिवारी द्वारा प्रत्येक वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में वार्ड समेत मोरवा की महिलाएं शामिल होती हैं। इस होली मिलन समारोह में आयोजक प्रवीण तिवारी द्वारा महिलाओं के लिए स्वल्पाहार समेत की भी अच्छी व्यवस्था की जाती है। महिलाओं ने कहा कि प्रवीण तिवारी व उनकी धर्मपत्नी सीमा तिवारी एक मिलनसार एवं व्यक्तित्व के धनी हैं। इनके द्वारा जो होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है।

यह हम महिलाओं को घर से निकल एक दूसरे के साथ मिलकर होली खेलने का अवसर मिलता है। यहां हम रंग गुलाल खेलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हैं। महिलाओं ने कहा कि होली एक सनातन धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न वार्डों की महिलाएं एक साथ एकत्रित होकर रंग गुलाल खेलते हुए होली फाग का आनंद लेते हैं। सोमवार को सुबह 11 से शाम 4 तक सामुदायिक भवन का पूरा प्रांगण होली गीत से गूंजता रहा एवं महिलाएं एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए गले मिलकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं देती नजर आईं।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *