मध्य प्रदेश
Singrauli News : भरण-पोषण न चुकाने पर वारंटी को भेजा जेल
हैल्पिंग हैंड अभियान के तहत मोरवा पुलिस ने की कार्रवाई

सिंगरौली। मोरवा थाना पुलिस ने हैल्पिंग हैंड के तहत 1 स्थायी वांरटी सहित 5 को गिरफ्तार किया है। मोरवा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुये बताया कि हैल्पिंग हैंड अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कुटुम्ब न्यायालयों में विचाराधीन भरण-पोषण के प्रकरणों में जारी वारंटो का त्वरित निष्पादन करना है।
साथ ही महिलाओं को भरण-पोषण के मामलों में आने वाली प्रकियात्मक बाधाओं को दूर करना भी इस अभियान का प्रमुख लक्ष्य है। इस अभियान के तहत एक वारंटी जो धारा 125 सीआरपीसी में वारंट जारी किया गया था। वारंटी रामजनम साकेत पिता सोमारू साकेत निवासी पंजरेह थाना मोरवा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक आरपी सिंह, संजय परिहार, अजीत सिंह, गुलाब प्रसाद, धर्मेन्द्र सोनी, आर रियाज आलम, तुलसी मालीवाड शामिल रहे।