तालाब में शव मिलने से सनसनी, मर्ग कायम

पन्ना। थाना कोतवाली पन्ना अंतर्गत नेशनल हाईवे 39 पन्ना-सतना रोड में काष्ठागार के सामने जंगल के पास सरोवर में संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही पन्ना कोतवाली पुलिस और नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को किसी तरह सरोवर से बाहर निकाल कर पंचनामा उपरांत पीएम हाउस में रखवा दिया है।
बताया गया है कि युवक की पहचान गैस एजेंसी में काम करने वाले दद्दे उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में हुई है। जिला अस्पताल पन्ना के पीएम हाउस में पोस्टमार्टम उपरांत मृतक का शव अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। फिलहाल बताया गया है कि मृतक कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था और बहकी बहकी बातें करता था।
यह नगर के बाहरी क्षेत्र में काष्ठागार के सामने जंगल के सरोवर में कैसे पहुंचा इस व्यक्ति के द्वारा आत्महत्या की गई या किसी के द्वारा हत्या की गई या वह किसी हादसे का शिकार हो गया यह पीएम रिपोर्ट और विवेचना के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।