मध्य प्रदेश

Singrauli News : सामूहिक विवाह योजना गरीबों के उत्थान, विकास एवं खुशहाली में सहायक: विश्वामित्र

देवसर स्टेडियम में सामूहिक विवाह-निकाह में 350 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, नवदंपत्तियों को दिया गया चेक

Join WhatsApp group

देवसर । मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह एवं निकाह योजना गरीब परिवार एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए वरदान है। यह योजना गरीबों असहायों के उत्थान एवं विकास में मील का पत्थर साबित हो रही है। उक्त आशय के विचार क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक ने देवसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह एवं निकाह कार्यक्र्रम में व्यक्त किए।

देवसर स्टेडियम में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह एवं निकाह का कार्यक्रम आयोजित हुआ। सामूहिक विवाह एवं निकाह कार्यक्रम में 350 से अधिक जोड़ों का विवाह एवं निकाह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में विधिवत मंत्रोच्चार, वैदिक रीति रिवाज के साथ आचार्यों द्वारा जोड़ों का विधि-विधान से बाजे-गाजे के साथ धूमधाम से विवाह एवं निकाह की रस्में पूरी हुईं। सभी नवदंपत्तियों को 49-49 हजार रुपए के सरकार द्वारा दी जाने वाली विवाह सहायता राशि के चेक प्रदान किए गए।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम नव दंपतियों को सुखमय वैवाहिक जीवन एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की सरकार क्षेत्र के विकास के साथ-साथ सामूहिक कन्या विवाह के माध्यम से गरीब परिवार की कन्याओं का सम्मान के साथ सामूहिक विवाह का आयोजन भी कराती है। पूर्व में कन्याओं को जन्म से ही बोझ मान लिया जाता था एवं कन्या के विवाह के लिए माता-पिता चिंतित रहते थे। परन्तु मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह एवं निकाह योजना से गरीब परिवारो को संबल मिला है। हमारी सरकार हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ी है। कार्यक्रम में सीधी-सिंगरौली के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में बृहद सामूहिक विवाह एवं निकाह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन, उपखंड अधिकारी, जनपद देवसर के अधिकारियों-कर्मचारियों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रणव पाठक अध्यक्ष जपं देवसर, अखिलेश सिंह एसडीएम सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *