मध्य प्रदेश
Singrauli police transfer : मनोज सिंह बने नौडिहवा चौकी प्रभारी, उदय करिहार पहुंचे कोतवाली

सिंगरौली। होली के ठीक दो दिन पहले एसपी ने दो सहायक निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। यह स्थानांतरण व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दृष्टिकोण से किया गया है। बताया जा रहा है कि नौडिहवा चौकी प्रभारी उदय चन्द्र करिहार निजी समस्याएं थीं और वह एक सप्ताह से अवकाश पर थे। ऐसे में होली त्योहार नजदीक होने के कारण यह स्थानांतरण आदेश किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक के द्वारा किए गए स्थानांतरण लाइन में अटैक सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह को नौडिहवा की कमान सौंप गई है। जब, वहां तैनात उदय चंद्र करिहार को कोतवाली में तैनात किया गया है।