Satna News : ट्रक में लदे 37 मवेशियों के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार ट्रेनी आईपीएस के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

सतना 11 मार्च. ट्रक में 37 मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर भरते हुए राज्य से बाहर ले जा रहे पशु तस्करों को कोठी पुलिस ने दबोच लिया. थाने की कमान संभाल रहे ट्रेनी आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.
कोठी थाना प्रभारी और प्रशिक्षु भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मनीष भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए पशु तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस टीम ने सतना-चित्रकूट मार्ग पर ट्रक का रोकने का प्रयास किया. लेकिन रोकने के बजाए चालक ट्रक को लेकर भागने लगा. जिसे देखते हुए पुलिस टीम ने पीछा कर नाकाबंदी करते हुए ट्रक को रुकवाया. तलाशी लिए जाने पर ट्रक में 27 भैंसा और 7 भैंसों को ठूंस ठूंस कर भरा पाया गया. पूछताछ में आरोपियों की पहचान दीपक दाहिया 30 वर्ष निवासी गरलगी सिंहपुर, अबीद खान 20 वर्ष निवासी छबारी सीधी और बृजनायक सिंह 28 वर्ष निवासी कतरीकाड़ी चुरहट के तौर पर हुई. आरोपियों ने बताया कि वे इन मवेशियों को ट्रक में लोड कर बेचने के लिए उप्र ले जा रहे थे. लेकिन उनके पास से ऐसे कोई दस्तावेज नहीं मिले. लिहाजा घटना में प्रयुक्त ट्रक को जब्त करने के साथ ही मवेशियों को गौशाला भेज दिया गया.