
पन्ना। विगत चार मार्च को सिमरिया थाना क्षेत्र में हुई एक महिला की हत्या का खुलाशा आज पुलिस द्वारा कर दिया गया जिसमें प्रतिका का पति ही उसका हत्यारा निकला। हासिल जानकारी के अनुसार विगत दिनांक 4 मार्च को थाना प्रभारी सिमरिया को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मोहन्द्रा में प्रहलाद लोधी के खेत में एक महिला मृत अवस्था में पड़ी है। मामले में पुलिस टीम मौके पर पहुँच कर मर्ग कायम किया जाकर जाँच में लिया गया। सिमरिया पुलिस टीम द्वारा मृतिका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं साक्ष्यो से मामला हत्या संबंधी होना पाय जाने पर हत्या का अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एस पी पन्ना साईक्रष्णा थोटा ने हत्याकाण्ड के खुलाशे के लिए सिमरिया थाना प्रभारी एवं चैकी मोहन्द्रा प्रभारी के नेत्रत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखविर सूचना के आधार त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना के 24 घंटे के अंदर मामले मे एक संदिग्ध आरोपी मूलचंद चैरसिया को अभिरक्षा मे लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया की उसका उसकी पत्नी (मृतिका हरीबाई) के साथ पत्नी के नाम की जमीन छोटे बेटे के नाम करवा देने की बात को लेकर वाद-विवाद हुआ था जिस बात को लेकर मेरे द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की रक्त रंजित कुल्हाड़ी जो की उसने पुलिया के अंदर छिपा कर रखी थी जिसको जप्त किया गया है मामले ामले मे आरोपी को गिरफ्तार करते हुये माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उक्त हत्याकाण्ड के खुलाशे पर एस पी पन्ना र्साईक्रष्णा थोटा ने पुलिस टीम को बधाई दी है।