मध्य प्रदेश

20 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर की आत्महत्या

पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच

Join WhatsApp group

शाहनगर/पन्ना । आज शनिवार शाम 5 बजे शाहनगर पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत मझगवा ग्राम में 20 वर्षीय युवती द्वारा बीती शाम किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली गई है। जिसका आज 2 सदस्यीय डॉक्टरी टीम द्वारा पीएम उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है, जिसके संबंध में मृतिका रुक्मणि सिंह के पिता झाम सिंह द्वारा बताया गया कि बीते दिवस उनके घर में रिश्तेदार आए हुए थे जिनको छोड़ने के लिए वह घर से बाहर गए हुए थे और घटना समय में युवती घर में अकेली थी, जिसने

घर को अकेला पाकर दुपट्टे से बने फांसी के फंदे से आत्महत्या कर ली, मामले की सूचना बीती शाम फरियादी पिता द्वारा शाहनगर पुलिस को दी गई, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची शाहनगर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना उपरांत कमरे को सील कर दिया, और आज सुबह 9 बजे मृतिका के शव को शाहनगर लेकर

पहुंचे, जहांपर महिला डॉक्टर की कमी के चलते पवई से आई महिला डॉक्टर रेखा जाटव और इउव डॉ सर्वेश लोधी की 2 सदस्यीय टीम द्वारा, घटना के करीबन 21 घंटे उपरांत पोस्टमार्टम किया गया, वही शाहनगर पुलिस द्वारा मर्ग कायमी कर युवती की आत्महत्या की गुत्थी सुलझाई जा रही है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *