नेशनल न्यूज

Sonbhadra News: निरीक्षण में ड्यूटी से गायब मिले आठ कर्मचारी

Join WhatsApp group

अनपरा। नवरात्र के मद्देनजर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी अर्पणा मिश्रा ने सोमवार को नगर के मंदिरों एवं पूजा पंडालों के आसपास सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों को बैठाने के साथ आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वार्ड नंबर 18 के सफाई नायक के साथ 5 सफाई कर्मी और वार्ड नंबर 14 में 2 सफाईकर्मी अनुपस्थित रहे। ईओ ने सभी कर्मचारियों को ड्यूटी से हटाने का निर्देश दिया। साथ ही वार्ड नंबर 9 के सफाई नायक के पास उपस्थिति पंजिका नहीं होने पर फटकार लगाई। सभी सफाई नायकों को निर्देश दिया कि वह उपस्थिति पंजिका के साथ अपने कार्यस्थल पर मौजूद रहें। वार्ड नंबर 11 में निरीक्षण के दौरान कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं मिला। फोन पर बात करने पता चला कि सुबह से लगातार कार्य करने के कारण दूसरी पहर में कर्मचारी नहीं आए थे।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *