Singrauli News: प्रेम प्रसंग में दो युवतियों के बीच हुई जमकर गुत्थम-गुत्थी
युवक ने पहली प्रेमिका को किया नजर अंदाज, तमासबिनों का लगा मजमा

सिंगरौली। कोतवाली बैढ़न के समीपी ताली मुख्य मार्ग में दो युवतियां आपस में जूतम पैजार करने लगी। देखते ही देखते तमासबीन भारी संख्या भीड़ में जुट गई। मामला एक युवक से प्रेम प्रसंग का था। जहां युवक एक को छोड़ दूसरे युवती से प्रेम करने लगा था।
जानकारी के अनुसार बैढ़न-माजन मोड़ मार्ग के ताली मुख्य मार्ग में आज दिन मंगलवार की शाम करीब 4 बजे दो युवती आपस में भिड़ते हुये मारपीट करने लगी। उसका वजह यह था कि एक युवक पहले एक युवती से प्रेम कर रहा था और उससे शादी भी तय हो गई थी। किंतु इसी बीच युवक ने अपने पहली प्रेमिका को छोड़कर दूसरे युवती से प्रेम प्रसंग कर रहा था और आज पहली प्रेमिका ने युवक को दूसरे युवती के साथ बिलौंजी के समीप ताली मार्ग में देख ली। जहां प्रेमी-प्रेमिका की धुनाई शुरू हो गई। मुख्य मार्ग सड़क में तमासबिनों की इतनी की जुट गई कि आवागमन प्रभावित होने लगा। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली और मौके से पहुंच युवक समेत दोनों युवतियों को थाने ले गई। पुलिस का यह कहना है कि अभी किसी भी पक्ष से प्राथमिक रिपोर्ट नही की गई है। विवाद न बढ़े इसके लिए पुलिस तीनों थाने ले आई है। पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।




