मध्य प्रदेश
Singrauli News: भलैया टोला के जंगल में दहाड़ा बाघ मिले पद चिन्ह, वन अमला सतर्क
वन परिक्षेत्र सरई का मामला, वीडिया सोशल मीडिया में वायरल

सिंगरौली। जिले वन परिक्षेत्र सरई पूर्व के भलैया टोला के जंगल में बाघ को ग्रामीणों ने देख इसकी सूचना वन अधिकारियों को दिया है। वहीं गांव में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार भलैया टोला के जंगल में बाघ के दहाड़ने व जंगल में बिचरण करने का सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो, जंगल विभाग के अधिकारियों ने ग्रामवासियों को सचेत एवं सावधान रहने का अलर्ट किया जारी, जंगल विभाग के अधिकारी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। लेकिन जंगल में बाघ के चिन्ह मिलने की पुष्टी वन अधिकारियों के द्वारा की जा रही है। साथ ही आसपास के गांव को सतर्क रहने के लिए भी कहा गया है।
इनका कहना:-
सोशल मीडिया में हमने भी वीडियों देखा है। वीडियों की पुष्टि हम नही करते । जंगल में बाघ के पद चिन्ह जरूर मिले हैं।
अखिल बंसल
डीएफओ, सिंगरौली




