नेशनल न्यूज
Singrauli News: विद्यालय में सोते मिले मास्साहब, डीईओ ने किया सस्पेंड

सिंगरौली। चितरंगी विकास खण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमि विद्यालय लमसरई के प्राचार्य ने पिछले दिनों शासकीय प्राथमिक विद्यालय बघमनवा का निरीक्षण किया था। जहां शिक्षक विद्यालय में टेबल पर पैर रखते सोते पाये गये और कक्षाएं सही ढंग से संचालित नही पाई गई।

जानकारी के अनुसार संकुल प्राचार्य लमसरई ने 28 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय बघमनवा का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां शिक्षक गोपाल शरण सिंह टेबल पर पैर रखते पाये गये और संचालित कक्षाएं अस्त-व्यस्त थी। प्राचार्य ने अपना जाचं प्रतिवेदन डीईओ को सौपा। कलेक्ट र चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर डीईओ एसबी सिंह प्राथमिक शिक्षक गोपाल शरण सिंह को उदासीनता के आरोप में निलंबित करते हुये संकुल प्राचार्य शाउमावि तियरा-बैढ़न में निलम्बन के अवधि मुख्यालय में नियत कर दिया है।




