Singrauli News: गांगी गांव में बेकाबू होकर पलटा ट्रैक्टर इंजन
चालक गंभीर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी में भर्ती

सिंगरौली। बगदरा क्षेत्र से एक ट्रैक्टर चालक मिक्सर मशीन लेकर आज दिन बुधवार की शाम करीब 4 बजे गांगी गांव के तरफ आ रहा था कि पन्नालाल कोल घर के पास पीसीसी सड़क मार्ग में बेकाबू होकर पलट गया। जिसमें ट्रैक्टर में के वल चालक था। वह अब बेहोस हो गया है। जिसका उपचार चितरंगी सीएससी में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर मिक्सर मशीन लेकर आज दिन बुधवार को खटाई-चिकनी मार्ग से होते हुये गांगी-खैरा गांव तरफ आ रहा था कि गांगी गांव के पन्नालाल घर के पास बेकाबू होकर ट्रैक्टर एवं मिक्सर मशीन पलट कर चारों खानेचित हो गया। इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है और बेहोसी हालत में पड़ा देख स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस वाहन 108 को सूचना दिया। जिसे उक्त वाहन के द्वारा चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। हालांकि अभी होस होने के बाद भी चालक का पता एवं मिक्सर मशीन के मालिक के बारे में बता पाएगा।