Singrauli News: अवैध रेत का परिवहन करते झोखों चेक प्वाइंट के पास हाईवा जप्त
चितरंगी एवं झोखो पुलिस ने दबिश देकर की कार्रवाई

चितरंगी । झोखो चेक प्वाइंट सड़क मार्ग में रेत की चोरी कर ले जा रहे एक हाईवा वाहन को पुलिस ने जप्त करते हुये कार्रवाई के लिए चितरंगी पुलिस को सुपुर्द कर दिया। जहां पुलिस ने चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिरों के जरिये सूचना मिली कि एक हाईवा वाहन देवसर की ओर से अवैध रेता लेकर बहरी-सीधी की ओर जा रहा है। झोखो चेक प्वाइंट पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ज्ञात कराते हुये चेक प्वाइंट पर घेराबंदी शुरू की। देवसर तरफ से आ रहे रेत लोड हाईवा वाहन क्रमांक एमपी 53 एचए 2301 को खड़ा कराते हुये चालक से रेत परिवहन संबंधी ई-टीपी की मांग किया।
लेकिन चालक के पास मौके से कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। जिसके चलते पुलिस ने हाईवा वाहन को अपने कब्जे में लेते हुये चालक दिनेश तिवारी निवासी बदैला थाना बहरी जिला सीधी के विरुद्ध थाना चितरंगी में धारा 303(2),317(5) बीएनएस 4/21 खान खनिज अधि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर हाईवा मय 16 घन मीटर रेत लोड कुल कीमती 15 लाख 30 हजार रुपये को जप्त कर यातायात चौकी झोखो परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चितरंगी निरीक्षक सुधेश तिवारी, प्रआर लक्ष्मीकान्त मिश्रा, आर सचिन शुक्ला एवं पुलिस चोकी झोखो से सउनि अनिल मिश्रा आर आकाश पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।