स्नान करती महिलाओं के वीडियो बनाकर बेचे, आरोपी गिरफ्तार

प्रयागराज. प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान स्नान कर रही महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर डालने और बेचने के मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने यूट्यूबर सहित 3 लोगों को अरेस्ट किया। जांच के दौरान महिलाओं के आपत्तिजनक फुटेज मिले हैं।
महाकुंभ स्नान करती महिलाओं के वीडियो बनाकर बेचने के मामले में अहमदाबाद साइबर क्राइम डीसीपी लवीना सिन्हा ने बताया कि छानबीन करने के दौरान पता लगा कि ये तीनों आरोपी महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के वीडियो दूसरे चैनलों को बेचे भी थे. महंगे रेट पर वीडियो बेचने का धंधा भी चला रहे थे. इसके साथ ही देश के 60-70 अस्पतालों के सीसीटीवी कैमरे भी हैक करने का इन पर शक है. बता दें कि पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपियों का नाम चंद्रप्रकाश फूलचंद, महाराष्ट्र लातूर के प्रज्जवल अशोक तेली और महाराष्ट्र के सांगली के प्रज राजेंद्र पाटिल है.