मध्य प्रदेश

Singrauli Trimula Industry में सिक्योरिटी गार्ड ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

Join WhatsApp group

सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गोदवाली के समीप त्रिमूला इंडस्ट्री में बीती रात एक 23 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तिरुमला इंडस्ट्री में बतौर सिक्योरिटी गार्ड लगे हरिशंकर सिंह पिता छोटे सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी पथरगडी गुलरिया थाना चितरंगी बीती शुक्रवार शनिवार की दरयानी रात कंपनी में रात्रि पाली की ड्यूटी में तैनात था। जिसने अपने गार्ड रूम में देर रात फांसी लगा ली। उसके सहकर्मियों ने रात करीब 2 बजे जब गार्ड रूम का मंजर देखा तो वह आवाक रह गए।

इसकी सूचना उन्होंने कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों सहित बरगवां थाने में दी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद निरीक्षक राकेश साहू ने टीम गठित कर पुलिस कर्मियों को घटना स्थल भेजा। जिनके द्वारा घटनास्थल का परीक्षण कर शव का पंचनामा तैयार किया गया, वहीं शनिवार सुबह शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया है। फिलहाल इस घटना पर निरीक्षक राकेश साहू ने बताया कि मृतक द्वारा फांसी लगाने का कारण अज्ञात है, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का सही अंदाजा लग सकेगा।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *