Singrauli News : शहर के अमृत जल वाटर सप्लाई व्यवस्था चरमराई
बैढ़न सहित कई मोहल्लों में एक -दो दिन के अन्तराल में पहुंच रहा घरो में पानी, मोहल्ले वासी परेशान

सिंगरौली। जिला मुख्यालय बैढ़न के अमृत जल योजना की वाटर सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है। बैढ़न समेत गनियारी नियमित घरो में पानी नही पहुंच पा रहा है।
दरअसल बैढ़न समेत गनियारी, ताली, बलियारी समेत आसपास के मोहल्लों में अमृत जल की सप्लाई की व्यवस्था पिछले दो महीनों से चरमरा गई है। आलम यह कि अधिकांश मोहल्लों में दो से तीन दिन तक जल आपूर्ति नही हो पा रही है। जिसके चलते मोहल्लेवासी काफी परेशान है। वही वाटर सप्लाई को लेकर मोहल्लेवासी इस लचर व्यवस्था को लेकर कोसना शुरू कर दिये है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि नियमित पानी की सप्लाई न होने से इधर-उधर पानी के लिए भटकना पड़ता है। यह समस्या आज से नही करीब डेढ दो महीने से है। समस्या के बारे में कई बार ननि अधिकारियों एवं मेयर, पार्षद से की गयी । लेकिन इस समस्या का समाधान नही हो पा रहा है। बल्कि इन दिनों वाटर सप्लाई की व्यवस्था और दैयनिय हो गई है। यहां तक कि आसपास के हैंडपम्प भी खराब पड़े हैं। मोहल्लेवासियों ने महापौर ,ननि अध्यक्ष एवं निगमायुक्त तथा पार्षद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नियमित वार्डो में सुबह शाम जल आपूर्ति करायें जाने की मांग की है।
घरो में पहुंचता है गंदा पानी
बैढ़न समेत चौरा टोला, गनियारी, ताली, बलियरी, शान्ति मोहल्ला टिकुरी टोला, निर्मला नगर समेत अन्य मोहल्लों में एक ओर जहां नियमित जल आपूर्ति नही कर जा रही है। वही अधिकांश दिन घरो में गंदा पानी पहुंच रहा है। वह भी 10 मिनट के लिए आता है। बताया जाता है कि कभी मीटर तो कभी मोटर खराब हो जाता है। यह समस्या आये दिन बनी रहती है। जिसके चलते मोहल्लेवासी परेशान है। हालांकि अमृत जल का गंदा पानी पहली मर्तवा घरो में नही पहुंच रहा है। आये दिन इस तरह की समस्या बनी रहती है। खासतौर पर बारिश के दिनों में यह समस्या आये दिन बनी रहती है। उसका यही कारण बताया जा रहा है कि कई जगह वाटर सप्लाई की पाईप कई जगह लिकेज है। आरोप है कि ननि का मैदानी अमला पानी की लिकेज को दुरूस्त कराने में विशेष रूचि नही लेता है।